परलीका के फोटो- photo gallery

अब से दो बरस पहले आठ अगस्त 2008 को अचानक ही बरसात ने आकर आधे से ज्यादा गाँव को तहस-नहस कर दिया. उस वक्त का मंजर देखने लायक था. घरों की छतें ही गिर जाये तो आसमान ही सर ढकने के लिए छत होती है. यही दृश्य यहाँ देखने को मिला. उस समय के कुछ दृश्य www.parlika.com के फोटोग्राफर विक्रम गोदारा और निर्माता अजय परलीका ने इनको अपने कैमरे में कैद कर लिया. आप भी देखिये-
परलीका में बाढ़ के पानी से घिरा बालिका विद्यालय
धर्मपाल के रहने का सहारा एक कच्चा सा मकान था, बरसात ने उसे भी तहस-नहस कर दिया. कई महीनों तक धर्मपाल ने इसी चादर के नीचे अपना आशियाना बनाये रखा.
गिर गया वर्षा में देखो कोठा नीरे का,
क्या खाकर जियेगा अब ऊंट फकीरे का।
-किसान
हालात इस कदर बेकाबू हो गए थे कि गाँव से पानी बरमों की सहायता से बाहर खेतों में निकला गया। लगभग चार दिनों के बाद ग्रामीणों तथा प्रशासन के सहयोग से पानी निकला जा सका.

सहयोगी- Helper


अजय परलीका
निर्माता- www.parlika.com


डॉ सत्यनारायण सोनी
निदेशक- www.parlika.com

विक्रम गोदारा
फोटोग्राफर- www.parlika.com

प्रवाशी परलीका वासी- dr. shyam jangid


About Dr. Shyam Jangid

Name: श्याम जांगिड
Address: परलीका
About Head:
मध्यप्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर में फोरेंसिक साइंस विषय में एमएससी की राजस्थान राज्य की एकमात्र सीट के कोटे पर वरीयतानुसार वर्ष 2007 में श्याम का प्रवेश हुआ था। श्याम ने इस वर्ष विश्वविद्यालय के सैकण्ड टॉपर विद्यार्थी के रूप में एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एमएससी के दौरान ही इस युवक ने दिसम्बर 2008 में आयोजित यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) भी उत्तीर्ण की। पच्चीस वर्षीय श्याम इन दिनों मध्यप्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर में फोरेंसिक साइंस विषय के प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत है तथा यहीं से फोरेंसिक विषय पर शोध कर रहे हैं.
Phone Number: 0942-443-8034 (Sagar, M.P.)
ZIP Code: 335504

वर्तमान सरपंच- village council

About Village Council Head

Name: अनिल कुमार लाटा
Address: परलीका
About Head:
गाँव के मौजूदा सरपंच अनिल कुमार लाटा युवा तथा नौजवान हैं। गाँव के सबसे कम उम्र के पहले युवा सरपंच हैं। इनके दादाजी स्व श्री सोहनलाल जी लम्बे समय तक गाँव के सरपंच रह चुके हैं।
Phone Number: 941-395-0525
ZIP Code: 335504