
About Dr. Shyam Jangid
Name: | श्याम जांगिड |
Address: | परलीका |
About Head: | मध्यप्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर में फोरेंसिक साइंस विषय में एमएससी की राजस्थान राज्य की एकमात्र सीट के कोटे पर वरीयतानुसार वर्ष 2007 में श्याम का प्रवेश हुआ था। श्याम ने इस वर्ष विश्वविद्यालय के सैकण्ड टॉपर विद्यार्थी के रूप में एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एमएससी के दौरान ही इस युवक ने दिसम्बर 2008 में आयोजित यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) भी उत्तीर्ण की। पच्चीस वर्षीय श्याम इन दिनों मध्यप्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर में फोरेंसिक साइंस विषय के प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत है तथा यहीं से फोरेंसिक विषय पर शोध कर रहे हैं. |
Phone Number: | 0942-443-8034 (Sagar, M.P.) |
ZIP Code: | 335504 |
1 टिप्पणियाँ:
Hi Dear,
I am not able to open the below links..
भौगोलिक परिदृश्य,बडेरां री बातां etc.
Thanks
Shiv Bhagawan
9312563578
Wipro-IAS
एक टिप्पणी भेजें